अकेलापन

किसी का डर 
तो किसी का दुश्मन
डरते वो लोग है जिन्हे महफिले पसंद है
दुश्मन उन्हीं का जो खुद को टटोलना नहीं चाहते 
वरना ये तो वो है जिनसे गिरे हुए को उठना
ललखड़ाते हुए को चलना सिखाया है
त्रास त्रास कर इसी ने मूर्खो को विद्यान बनाया है
कई बार तो लोग घबराकर इससे लोग महफिले सजाते है
 और बोतले खोलते है
पर उन्हें का पता महफ़िलो से अच्छा तो ये अकेलापन है   जो उन्हें उससे रूबरू करवाता है
जो उसका खुद का है
जीने का तो इसी के साथ मजा है और तो बेगाने है यहां सब
ये तो एक सच्चा साथी है
जो बन कर परझाई सदा हमें याद दिलाता
तू अकेला नहीं तेरे साथ खड़ा हु मै
मेरा भी कुछ हु हाल है जब से इसे साथी बनाया है
इसने मुझे इस काबिल बनाया है
कि कुछ विचार कर सकू सोच सकू
फिर त्रास कर पन्नों पर उतर सकू
जैसे कि अब इस अकेलेपन को नज़रो के सामने उतरा है
🌹🌹🌹👍👍👍 Nite Dalal Kuhar

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहमियत

अधूरा लेख.....

हरा भरा म्हारा हरियाणा